Telangana Tunnel Rescue: श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल SLBC सुरंग में बचाव अभियान को रविवार सुबह बड़ा झटका लगा है। (Telangana Tunnel Collapse) राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल SDRF और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल NDRF की टीमों को सुरंग के ढह चुके हिस्से तक पहुंचने में गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
#TelanganaTunnelCollapse #SLBCTunnel #Nagarkurnool #TelanganaTunnel #NDRF